Friday, March 5, 2010

Press Release Jaipur

स्विफ्ट मेल ने राजस्थान में शुरु की "स्विफ्ट फोन" इन्टरनेट फ़ोन सेवा

स्विफ्ट मेल 1993 में शुरू की गयी एक इन्टरनेट सर्विस प्रदाता (ISP) व इन्टरनेट टेली फोनी सर्विस प्रदाता (ITSP) कंपनी है जो भारत सरकार (DOT) द्वारा प्रदान 'A' class लाईसेन्स द्वारा पुरे भारत में इन्टरनेट ब्रॉडबैंड व अंतर राष्ट्रीय कालिंग की सुविधा प्रदान करती है .पुरे भारत भर में 100 से भी ज्यादा जगह उपस्थति के साथ स्विफ्ट मेल आज भारत की चुनिन्दा कंपनियों में से एक है. किफायती दरों पर बेहतरीन अंतर राष्ट्रीय टेली फोनी (VOIP) सेवा देने के उद्देश्य से स्विफ्ट मेल ने "स्विफ्ट फोन" ब्रांड की इन्टरनेट फोन सेवा हाल ही में पेश की है .

इन्टरनेट कॉल सेवा को बढ़ाने की रणनीति के तहत स्विफ्ट मेल ने क्षेत्रयी साझीदारों के साथ हाथ मिलाया है. स्विफ्ट मेल अपने "C &F" व् "distributor & retailer" का चुनाव करेगा जो हर राज्य में "स्विफ्ट फोन" सेवा प्रदान करेंगे. राजस्थान में स्विफ्ट मेल ने " खंडेलवाल इंटर प्राईज" के श्री मुकेश खंडेलवाल जिन्हे नेटवर्क विस्तार व् रिटेल सेवाओं का व्यापक अनुभव है के साथ हाथ मिलाया है. श्री खंडेलवाल ने कहा की युवा उधमियों को अपने साथ जोडने की उनकी महत्वाकाक्षी योजना है जिससे न केवल लोगो में इन सवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ साथ हजारों लोगो को परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. अपने साथ रिटेल पार्टनर व् डीलर को जोड़ कर वे युवाओं को सीधे व्यापार कर कमाने का मौका भी देंगे.

इस मोके पर स्विफ्ट मेल के गेटवे पार्टनर श्री शैलेन्द्र यादव ने श्री खंडेलवाल को पूर्ण समर्थन व् सहयोग देने का आश्वासन दिया व् कहा की स्विफ्ट फोन को आखरी ग्राहक तक पहुचाने के लिए अपनी टीम व् नेटवर्क के साथ राजस्थान में वे कटिबद्ध है .

अपनी योजना का खुलासा करते हुए स्विफ्ट मेल के डारेक्टर श्री अक्षय पटवारी ने बताया की इन्टरनेट फोन की सेवाओं की वे एक नये अंदाज में अंतिम उपभोक्ता तक पहुचाएगे . जहाँ दूसरी कम्पनीयां सिफर "BPO", कॉल सेंटर, कार्पोरेट को सीधे ये सेवाएं देती है वही स्विफ्ट मेल अपने स्विफ्ट फोन कॉल कार्ड हर संभव कोने पर पहुंचा देगा ताकि किसी भी उपभोक्ता तक यह आसानी से उपलब्ध हो सके. उपभोक्ता बिना किसी छुपी लागत या संशेय के ये कार्ड किसी भी लोकल डीलर से ले सकेंगे. श्री पटवारी ने आगे बताया की कम्पनी हर उपभोक्ता वर्ग का ध्यान रखते हुए "स्विफ्ट फोन " कम कीमत की अच्छी सेवा आम ग्राहकों के लिए व् उच्च वर्ग के उपभोक्ता के लिए प्रीमियम सेवा भी उपलब्ध करवा रही है. सम्पूर्ण समाधान प्रदान करने वाली कंपनी की छवि को ध्यान में रखते हुए हर तरह के कॉल प्लान उपलब्ध हैं व् बाजार को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से और प्लान भी बनाये जो सकते है .

स्विफ्ट फोन की सर्विस पचास रु से ले कर पाच हजार रु तक के मूल्य में उपलब्ध होगी. कोई भी ग्राहक सिर्फ ९५ पैसे प्रति मिनट में ४१ देशो में बात कर सकता है वो भी बिना किसी छुपी हुई लागत के. स्विफ्ट फोन सेवाओं को बहुत ही कम बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है इस लिए वह बिना किसी महंगे ब्राड बैंड के भी चल सकते हैं. मोबाइल उपभोक्ता भी स्विफ्ट फोन का उपयोग एक छोटे से मोबाइल सोफ्त्वरे के साथ कर सकते है. आने वाले समय में ब्राड बैंड व् सिवत फोन सेवा एक ही कनेक्शन के द्वारा पर्दान करने की भी योजना है.

स्विफ्ट मेल के वाइस प्रेजिडेंट श्री हेमंत सिंह ने कहा की स्विफ्ट मेल अपनी VOIP सेवाओं के साथ घर / ऑफिस / कार्पोरेट / संस्थाओं के लिए एक सम्पूर्ण पॅकेज प्रदान करेगी. स्विफ्ट मेल अपनी उच्च सेवा मानदंडों व् ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत समाधानों के लिए बाजार में जानी जाती है. बाजार में गहरी पैठ बने के लिए ब्राड बैंड सेवा के साथ स्विफ्ट मेल अब साधारण उपभोक्ताओं को बहुत की कम कीमत में कंप्यूटर / लैपटॉप भी उपलब्ध करवाएगी. ये कंप्यूटर / लैपटॉप एक साल की वापसी की गारेंटी व् मुफ्त ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आयेंगे. स्विफ्ट मेल ने सफलतापूर्वक अपने उत्पाद का परिक्षण कर लिया है जिससे केबल टीवी ओपेरटर इन्टरनेट की सेवाएँ भी बिना किसी लागत के अपने नेटवर्क पर उपलब्ध करवा सकेंगे. भारत में अभी भी ९५ -१०० मिलियन उपभोक्ता केबल से टीवी दखते है. ऐसे में केबल टीवी ओपेरटर अपनी सेवाओं में यह सेवा भी बिना किसी अधिक लागत के जोड़ सकते है व् ब्राड बैंड सेवा प्रदान कर सकते है . उन्होने कहा की यह उत्पाद विश्व के बहुत से बाजारों में सफलतापूर्वक चल रहा है.

मार्च २०१० तक स्विफ्ट मेल २००० रिटेल आउटलेट व् १०० डीलर बनाएगा जो स्विफ्ट मेल के सभी उत्पाद, सेवाएँ व् समाधान उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे.

Wednesday, January 6, 2010

Press release Kanpur

स्विफ्ट मेल ने की शुरुआत की "स्विफ्ट फोन" इन्टरनेट फ़ोन सेवा की

स्विफ्ट मेल 1993 में शुरू की गयी एक इन्टरनेट सर्विस प्रदाता (ISP) इन्टरनेट टेली फोनी सर्विस प्रदाता (ITSP) कंपनी है जो भारत सरकार (DOT) द्वारा प्रदान 'A' class लाईसेन्स द्वारा पुरे भारत में इन्टरनेट ब्रॉडबैंड अंतर राष्ट्रीय कालिंग की सुविधा प्रदान करती है .पुरे भारत भर में 100 से भी ज्यादा जगह उपस्थति के साथ स्विफ्ट मेल आज भारत की चुनिन्दा कंपनियों में से एक है. किफायती दरों पर बेहतरीन अंतर राष्ट्रीय टेली फोनी (VOIP) सेवा देने के उद्देश्य से स्विफ्ट मेल ने "स्विफ्ट फोन" ब्रांड की इन्टरनेट फोन सेवा हाल ही में पेश की है .
इन्टरनेट कॉल सेवा को बढ़ाने की रणनीति के तहत स्विफ्ट मेल ने क्षेत्रयी साझीदारों के साथ हाथ मिलाया है. स्विफ्ट मेल अपने "C &F" व् "distributor & retailer" का चुनाव करेगा जो हर राज्य में "स्विफ्ट फोन" सेवा प्रदान करेंगे. उत्तर प्रदेश में स्विफ्ट मेल ने "माँ कामख्या इंटर प्राईज" के श्री रवि शंकर दीक्षित जिन्हे नेटवर्क विस्तार व् रिटेल सेवाओं का व्यापक अनुभव है के साथ हाथ मिलाया है.
श्री दीक्षित ने कहा की युवा उधमियों को अपने साथ जोडने की उनकी महत्वाकाक्षी योजना हैजिससे केवल लोगो में इन सवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ साथ हजारों लोगो को परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. अपने साथ रिटेल पार्टनर व् डीलर को जोड़ कर वे युवाओं को सीधे व्यापार कर कमाने का मौका भी देंगे.
अपनी योजना का खुलासा करते हुए स्विफ्ट मेल के डारेक्टर श्री अक्षय पटवारी ने बताया की इन्टरनेट फोन की सेवाओं की वे एक नये अंदाज में अंतिम उपभोक्ता तक पहुचाएगे . जहाँ दूसरी कम्पनीयां सिफर "BPO", कॉल सेंटर, कार्पोरेट को सीधे ये सेवाएं देती है वही स्विफ्ट मेल अपने स्विफ्ट फोन कॉल कार्ड हर संभव कोने पर पहुंचा देगा ताकि किसी भी उपभोक्ता तक यह आसानी से उपलब्ध हो सके. उपभोक्ता बिना किसी छुपी लागत या संशेय के ये कार्ड किसी भी लोकल डीलर से ले सकेंगे. श्री पटवारी ने आगे बताया की कम्पनी हर उपभोक्ता वर्ग का ध्यान रखते हुए "स्विफ्ट फोन " कम कीमत की अच्छी सेवा आम ग्राहकों के लिए व् उच्च वर्ग के उपभोक्ता के लिए प्रीमियम सेवा भी उपलब्ध करवा रही है. सम्पूर्ण समाधान प्रदान करने वाली कंपनी की छवि को ध्यान में रखते हुए हर तरह के कॉल प्लान उपलब्ध हैं व् बाजार को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से और प्लान भी बनाये जो सकते है .
स्विफ्ट मेल के वाइस प्रेजिडेंट श्री हेमंत सिंह ने कहा की स्विफ्ट मेल अपनी VOIP सेवाओं के साथ घर / ऑफिस / कार्पोरेट / संस्थाओं के लिए एक सम्पूर्ण पॅकेज प्रदान करेगी. स्विफ्ट मेल अपनी उच्च सेवा मानदंडों व् ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत समाधानों के लिए बाजार में जानी जाती है. बाजार में गहरी पैठ बने के लिए ब्राड बैंड सेवा के साथ स्विफ्ट मेल अब साधारण उपभोक्ताओं को बहुत की कम कीमत में कंप्यूटर / लैपटॉप भी उपलब्ध करवाएगी. ये कंप्यूटर / लैपटॉप एक साल की वापसी की गारेंटी व् मुफ्त ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आयेंगे.
स्विफ्ट मेल ने सफलतापूर्वक अपने उत्पाद का परिक्षण कर लिया है जिससे केबल टीवी ओपेरटर इन्टरनेट की सेवाएँ भी बिना किसी लागत के अपने नेटवर्क पर उपलब्ध करवा सकेंगे. भारत में अभी भी ९५ -१०० मिलियन उपभोक्ता केबल से टीवी दखते है. ऐसे में केबल टीवी ओपेरटर अपनी सेवाओं में यह सेवा भी बिना किसी अधिक लागत के जोड़ सकते है व् ब्राड बैंड सेवा प्रदान कर सकते है . उन्होने कहा की यह उत्पाद विश्व के बहुत से बाजारों में सफलतापूर्वक चल रहा है.
अगले दो माह में स्विफ्ट मेल मोबाइल ब्राड बैंड सेवा की भी शुरुआत करने जा रहा है जो की उसके डीलरों के द्वारा दे जाएगी जिनसे उन्हे व्यापार के और अवसर व् उत्पाद मिलेंगे. मार्च २०१० तक स्विफ्ट मेल २००० रिटेल आउटलेट व् १०० डीलर बनाएगा जो स्विफ्ट मेल के सभी उत्पाद, सेवाएँ व् समाधान उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे.

Friday, October 23, 2009

Press note Jaipur

स्विफ्ट मेल ने चुना अपना गेटवे पार्टनर
स्विफ्ट मेल 1993 में शुरू की गयी एक इन्टरनेट सर्विस प्रदाता (ISP) व इन्टरनेट टेली फोनी सर्विस प्रदाता (ITSP) कंपनी है जो भारत सरकार (DOT) द्वारा प्रदान 'A' class लाईसेन्स द्वारा पुरे भारत में इन्टरनेट ब्रॉडबैंड व अंतर राष्ट्रीय कालिंग की सुविधा प्रदान करती है .पुरे भारत भर में 100 से भी ज्यादा जगह उपस्थति के साथ स्विफ्ट मेल आज भारत की चुनिन्दा कंपनियों में से एक है.

अपने बिज़नस को बढ़ने की रणनीति के तहत स्विफ्ट मेल ने क्षेत्रयी साझीदारों के साथ हाथ मिलाया है जो की "गेटवे पार्टनर" कहलायंगे. "गेटवे पार्टनर" उस राज्य में स्विफ्ट मेल का प्रतिनिधितव करेगा व स्विफ्ट मेल की सेवाओ जैसे की इन्टरनेट बैंड विड्थ , सर्वर को लोकेशन , वेब होस्टिंग , वायरलेस व वायर ड नेट्वर्किंग , वोइप (VOIP) सर्विस इत्यादी प्रदान करेगा .


राजस्थान में स्विफ्ट मेल ने CyberTec Solution का चयन किया है. CyberTec Solutions के संचालक श्री शैलेन्द्र यादव को इन्टरनेट सेल व नेटवर्क प्रसार व विस्तार का व्यापक अनुभव है .
अपनी योजना का विवरण देते हुए स्विफ्ट मेल के डायरेक्टर श्री अक्षय पटवारी ने बताया की स्विफ्ट मेल बेहतर प्रभंधन , कुशल एवं त्वरित सेवा व सहायता के लिए गेटवे पार्टनर के यहाँ national operation center ( NOC) की सथापना करेगा . बेहतर सेवा व ग्राहकों तक पहुँचने के लिए के लिए स्विफ्ट मेल हर जिले में एक फ़्रन्चाइसी की नियुक्ति करेगा .
हर फ़्रन्चाइसी अंतिम ग्राहक को सेवा पहुंचाने के लिए अपनी बिज़नस अस्सोसेअट्स बनाएगा जो ग्राहक को तुंरत सेवा प्रदान कर सके.

अपनी इस निति से स्विफ्ट मेल यह सुनिश्चित करेगा की उसकी सेवायें सिर्फ शेहरी ही नहीं दूर दराज के गाँव के लोगों की भी छुएं . स्विफ्ट मेल ३ लेयेर मैनेजमेंट लेवल से सिस्टम तयार करेगा जो की उसे अधिक्रम विस्तार व शत प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि दिलाएगा व स्विफ्ट मेल के राज्य के अधिकतम प्रतिष्ठानों , सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों , कोर्पोरेट्स को सेवा देने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करेगा.
स्विफ्ट मेल अपनी बेहतर ग्राहक सेवा व व्यक्तिगत संबंधों के कारन जाना जाता है. अपनी विस्तार की योजना के तहत स्विफ्ट मेल ने २० फ़्रन्चाइसी व १०० बिज़नस अस्सोसिए़त बनाने का फैसला किया है जो की उसकी प्रीमियम ब्रॉडबैंड (स्विफ्ट नेट ब्रॉडबैंड ) , इन्टरनेट बैंडविड्थ , व नेट्वर्किंग समाधान मुहैया करवाएंगे जिसकी की अब तक ग्राहकों को तलाश है .

स्विफ्ट मेल ने अभी फिलहाल बेहतर काल व किफायती दरों वाली ही अपनी बहतरीन अंतर राष्ट्रीय टेली फोनी (VOIP) सेवा स्विफ्ट फ़ोन के ब्रांड नेम से शुरू की है.

स्विफ्ट मेल के वाइस प्रेजिडेंट श्री हेमंत सिंह ने कहा की स्विफ्ट मेल की की महत्वकांक्षी योजना युवा व प्रगतिशील उध्यामिओं को अपनी रिटेल बिज़नस में पार्टनर बना कर आगे लाने की है जो न केवल अपने लिए बल्कि अप्रतयक्ष तौर पैर हजारों लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.